मध्यप्रदेश के पहले सहकारिता आधारित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भ्रमण
75% जनता किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ी

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पहले सहकारिता आधारित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भ्रमण भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा घिनौता नागदा खाचरोद उन्हेल के शाखा प्रबंधक एवं समति प्रबंधकों ने किया।
तीन दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर जिला सहकारी संघ के प्रभारी प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन करते कहा कि आज हमारा सहकारिता गरीब किसान एवं मध्यम परिवार के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है हमारे देश की 75% जनता किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ी हुई है। सभी समिति प्रबंधको से निवेदन किया कि आप हमारे किसान भाइयों की सेवा के लिए तत्पर रहे। वह हमारे अन्नदाता होने के साथ ही साथ हमारे देश को अन्य उत्पादन में दूसरे नंबर पर लाने में सराहनीय योगदान किया है। राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर बैरागी ने सहकारिता के कर्तव्य परिभाषा व सिद्धांत वादे नियम से संबंधित जानकारी दी। ब्रांच एवं समितियां के प्रशासक शांतिलाल चौहान ने सभी ब्रांड मैनेजर व समिति प्रबंधकों से अपील की है कि वह अपना सभी प्रकार का कार्य हमेशा अपडेट करके रखें। सहकारिता विभाग व मध्य प्रदेश शासन व केंद्र शासन द्वारा जन हितेषी चलाई जा रही योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने का कार्य करे। तत्पश्चात शाखा प्रबंधक समिति प्रबंधक के साथ नागदा तहसील का ग्राम रुपयेता में सहकारिता से आधारित मध्य प्रदेश की प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं सेवा सरकारी संस्था का भ्रमण किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला सहकारी संघ की और से शिव गहलोत ने किया।