KT खबर
मकर संक्रांती पर में दौलतगंज होलसेल किराना बाजार में रहेगा अवकाश
दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय

उज्जैन। 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्रांती के उपलक्ष में दौलतगंज होलसेल किराना मार्केट का संपूर्ण अवकाश रहेगा।
उक्त निर्णय दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रोहरा की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। यह जानकारी संस्था सचिव आशीष जैन ने दी।