धर्म-अध्यात्म
मंगलेश्वर महादेव सेहरा दर्शन के बाद महाआरती एवं फरियाली खीर का प्रसाद वितरण
महामृत्युंजय, ॐ नमः शिवाय आदि के जाप, शिव चालीसा एवं धार्मिक भजन का सिलसिला दिन भर चलता रहा

उज्जैन। अवंतीपुरा स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के महापर्व पर भगवान श्री मंगलेश्वर महादेव, माता पार्वती के अतिरिक्त शिव पंचायत परिवार श्री गणेशजी, कार्तिकेयजी, नंदी जी का प्रातः काल में सप्त नदियों के जल, पंचामृत पंचद्रव एवं गन्ने के रस के साथ मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक संपन्न हुआ एवं सायंकालीन सेहरा दर्शन के साथ फ़रियाली खीरप्रसाद का वितरण किया गया।
पंडित हरिशंकर शर्मा, डॉ. घनश्याम शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि महाशिवरात्रि का महापर्व होने के कारण प्रातः काल से ही भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान मंगलेश्वर महादेव का पूजन अर्चन एवं अभिषेक दिनभर चलता रहा एवं महामृत्युंजय, ॐ नमः शिवाय आदि के जाप, शिव चालीसा एवं धार्मिक भजन का सिलसिला दिन भर चलता रहा। सायंकाल 21 किलो फूलो से सेहरा बाँधकर आकर्षक श्रृंगार के साथ सेहरा दर्शन के बाद महाआरती सम्पन हुई। महाआरती में मंदिर के संस्थापक परिवार के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में भक्त जिसमे बुजुर्ग से लेकर मातृशक्ति, युवाओं एवं बच्चों आदि की उपस्थिति रही। तत्पश्चात सभी उपस्थित भक्तों को फ़रियाली खीर व ठंडाई का वितरण किया गया।