कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई दादा गुरु श्री मत्स्येंद्रनाथ मंदिर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा
29 मार्च को पूर्णाहुति, भंडारा महाप्रसादी होगी

उज्जैन। दादा गुरु श्री मत्स्येंद्रनाथ मन्दिर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 23 मार्च से प्रारंभ हुई। कथा के पहले दिन सुबह कलश यात्रा निकाली गई।
शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला (शुभम गुरु) ने बताया कि पीपलीनाका चौराहा से सुबह 10 बजे कलश यात्रा शुरू हुई। सात दिनों तक कथा व्यास पंडित भाई प्रदीप महाराज प्रतिदिन कथा का रसपान कराएंगे। 29 मार्च को पूर्णाहुति होगी। तत्पश्चाप भंडारा महाप्रसादी होगी। यजमान ज्योति कैलाश चन्द माहेश्वरी एवं कैलाश केवट, अरविन्द सोनी, आदित्य शुक्ला, मनीष सेन, गौरव सोलंकी समेत कई भक्तगण शामिल हुए।



