भूगोल के अध्ययन से रोजगार की अधिक संभावना
माधव कॉलेज में अभिभावको और विद्यार्थियों की हुई बैठक

उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ नियमित महाविद्यालय में उपस्थित रहने की समझाइश दी गई। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने अपने उद्बोधन में बताया कि भूगोल विषय में अपार रोजगार की संभावनाएं निहित हैं। आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। आप महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों के अनुभवों का लाभ लेकर अपने भविष्य को सफल बनाएं। अपनी कक्षा में नियमित उपस्थिति पर भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। विभागाध्यक्ष डॉ. रवि मिश्र द्वारा विशेष रूप से विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थित रहने का संदेश दिया गया। अभिभावकों का सम्मान एवं चर्चा उपरांत महाविद्यालय एवं विभाग में होने वाले कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओ में सहभागिता करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. मोहन निमोले द्वारा कर उपस्थित विद्यार्थियों एवं पालकों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विभाग के शोधार्थी आशीष पंवार द्वारा भूगोल विषय मे रोजगार के अवसर विषय पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी सौदान सिंह चौहान, दशरथ प्रसाद, मनु भिंडे, मनीष रावत सहित बड़ी सख्या में उपस्थिति रहे।