भीम के पोत्र दानवीर बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण के कहने पर अपना शीश का दान कर दिया
खाटू के एक किसान के खेत में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर बाबा श्री श्याम जी का शीश प्रकट हुआ

10 मार्च को निकलेगी विशाल खाटू श्याम निशान यात्रा, होगी भव्य भजन संध्या
श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे
उज्जैन। फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री खाटू श्याम मेला एवं निशान यात्रा का बहुत महत्व है महाभारत काल में पांडव कुल से भीम के पोत्र दानवीर बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण के कहने पर अपना शीश का दान कर दिया एवं भगवान श्री कृष्ण से ही उन्हें कलयुग में अवतार लेकर हारे को सहारा बनने व पूरे ब्रह्मांड में श्री श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान प्राप्त हुआ। सैकड़ो वर्षों पूर्व खाटू के एक किसान के खेत में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर बाबा श्री श्याम जी का शीश प्रकट हुआ वहां के राजा खटमंडू के द्वारा खाटू में बाबा श्री श्याम जी के मंदिर की स्थापना कर भगवान श्री श्याम जी का शीश स्थापित करवाया गया। तब से आज तक जो भी व्यक्ति पूरी दुनिया से हार जाता है वो श्री श्याम जी की चरणों में जाकर विजय पाता है। निशान चढ़ता है इसीलिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कहलाता है।
राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की नगरी पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम उज्जैन में स्थित प्राचीन श्री श्याम जी (खाटू नरेश) मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री श्याम जी का प्राकट्य दिवस, निशान यात्रा, भव्य भजन संध्या, का तीन दिवसीय रंगारंग फाग महोत्सव मनाया जा रहा है। उज्जैन में रामघाट स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थापित श्री खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव 9 मार्च से प्रारंभ होंगे। मुख्य उत्सव 10 मार्च को होगा।
सरोज अग्रवाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत आज 9 मार्च रविवार दशमी सुबह होगी। सुबह 10ः30 बजे पंडित श्री राजेंद्र शर्मा द्वारा श्री श्याम जी का दूध, दही, पंचामृत, गंगाजल, द्वारा अभिषेक एवं नए बागे पहनाकर पुष्प मालाओं से सुंदर श्रृंगार और सुगंधित इत्र लगाकर आरती होगी शाम 6ः00 बजे महिला मंडल द्वारा बाबा श्री श्याम जी को भजनों की अर्जी लगाई जाएगी।
10 मार्च सोमवार ग्यारस सुबह 9ः30 बजे मानस भवन क्षीरसागर पर सभी महिला, पुरुष, श्याम प्रेमी अपने-अपने निशान की पूजा अर्चन कर भगवान श्री श्याम जी के सुसज्जित रथ एवं डी.जे. बैंड बाजे के साथ विशाल निशान यात्रा में शामिल होंगे। निशान यात्रा भव्य स्वागत के साथ शहर के मुख्य मार्ग नरेंद्र टॉकीज, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्री चौक, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, सवारी मार्ग, कहारवाड़ी, होते हुए रामघाट मंदिर पहुंचेगी। सभी भक्तजन अपने-अपने निशान श्री श्याम जी के चरणों में अर्पण करेंगे और महा आरती होगी। निशान यात्रा में पधारे सभी श्याम प्रेमी भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक मंदिर प्रांगण में श्री श्याम जी की ज्योत, भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव मनाया जाएगा।
11 मार्च सुबह 9ः30 बजे खीर चूरमा भोग प्रसादी ज्योत का आयोजन रहेगा। सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारडा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल, रेखा गोयल, संतोष शर्मा एवं समस्त श्री श्याम सेवा समिति श्री श्याम मंदिर सिद्धा आश्रम उज्जैन ने समस्त श्याम प्रेमी से सपरिवार पधार कर अभिषेक, निशान यात्रा, भव्य भजन संध्या, एवं ज्योत का लाभ लेने का अनुरोध किया है।