भारत रक्षामंच ने वंचित वर्ग के बच्चों को वितरित किये पौष्टिक बिस्कुट, वस्त्र, शैक्षणिक सामग्री
बच्चों के अभिभावकों को भी वस्त्र भेंट किये
उज्जैन। भारत रक्षामंच द्वारा रत्नाखेड़ी के शासकीय विद्यालय में वंचित वर्ग के बच्चों के बीच पतंजलि के पौष्टिक बिस्कुट, वस्त्रों तथा शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया एवं उनके अभिभावकों के लिए भी वस्त्र दिये।
भारत रक्षामंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर, आशुतोष मालवीय के मुख्य आतिथ्य एवं रामायणी रामदास जी महाराज के विशिष्ट आतिथ्य में हुए समारोह में विनिता जैन एवं बच्चों ने आकर्षक गीत गायन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं सफल आयोजन की सारी भूमिका मंगरोला शासकीय विध्यालय के प्रधान अध्यापक रूपसिंह कदम तथा रत्नाखेड़ी विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह द्वारा निर्मीत की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी कपिलसिंह गौर द्वारा किया गया। श्री केलकर, श्री रामायणीजी, अरविंद जैन एवं शोभा जोशी के उद्बोधन एवं जिला महामंत्री मुकेश त्रिवेदी द्वारा आभार प्रदर्शन के बाद सभी ने बच्चों के साथ सामूहिक भोजन ग्रहण किया। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कपूर यादव एवं मुकेश लश्करी द्वारा पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की गईं। सामग्री दानदाताओं द्वारा नाम गुप्त रखने की शर्त के कारण उन्हे मानसिक धन्यवाद दिया गया।