भारत प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित होंगे राहुल पंड्या
स्टार्टअप शिक्षा फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया चयनित

उज्जैन। उज्जैन के शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री एवं युवा समाजसेवी राहुल पंड्या को अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए भारत प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
26 फरवरी को दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में श्री पंड्या पुरस्कृत होंगे। श्री पंड्या लायंस क्लब गोल्ड के पूर्व अध्यक्ष, यूथ विथ सनातन के राष्ट्रीय संयोजक, पहल सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आप पशुओं से होने वाले एक्सीडेंट एवं हानि से बचाने के लिए सड़क पर रहने वाले पशुओं को चिन्हित कर उन्हें निजी खर्च पर रेडियम जेल एवं रेडियम स्टीकर लगाते हैं, ताकि रात के अंधेरे में वाहन चालक को एवं राहगीरों को इन पशुओं का पता लग सके एवं एक्सीडेंट होने से बचा जा सके।