भारतीय सेना में चयनित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को पाया- डॉ. सीमा शर्मा
संस्कृत महाविद्यालय के तीन छात्र बने भारतीय सेना में धर्मगुरु

उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के पूर्वछात्र विद्यासागर पाण्डेय (सत्र-2012 से 14), अंशुल दुबे (सत्र- 2014 से 16) और ओमप्रकाश शर्मा (सत्र- 2015 से 18) के भारतीय सेना में धर्मशिक्षक जेसीओ के सम्मानित पद पर चयनित होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना में चयनित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को पाया है। महाविद्यालय के लिये यह गौरव का क्षण है। कार्यक्रम को सेना में धर्म शिक्षक बने विद्यासागर पाण्डेय और अंशुल दुबे ने भी चयन प्रक्रिया से जड़े अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर महाविद्यालय के डॉ. दुर्गाशंकर अग्निहोत्री, डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. भवानीशंकर भारती, डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी, डॉ. मनीष पंवार, डॉ. महिमा शास्त्री, डॉ. जय कुमार, डॉ. कंचन तिलवानी, रमाशंकर कोल, सुरितराम ध्रुव, रामप्रसाद पँवार, नीता पंड्या, शैलेश दुबे आदि महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी यश शर्मा ने दी।