भारतीय सिंधु सभा ने किया 50 बुजुर्ग मातृशक्तियों का सम्मान
नेत्र परीक्षण के साथ ब्लड शुगर, यूरिक एसिड तथा बीपी की निःशुल्क जांच की

उज्जैन। भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 75 साल से अधिक उम्र की करीब 50 बुजुर्ग मातृशक्तियों का सम्मान किया गया।
साथ ही आनंदम नेत्रालय द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया। इसके साथ ही अरिहंत एवं अलखधाम धार्मिक ट्रस्ट द्वारा ब्लड शुगर, यूरिक एसिड तथा बीपी की फ्री जांच की गई। लगभग 80 महिलाओं ने अपना परीक्षण करवाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पार्षद दिव्या बलवानी, पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी, डॉ. खालसा, डॉ. चंदवानी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारी पुष्पा कोटवानी, अध्यक्ष स्वाती गजरानी, प्रदेश सचिव डॉ. मीना वाधवानी, उज्जैन की महासचिव गोपी राजवानी, सचिव हर्षा नानवानी, उपाध्यक्ष रिंकू बेलानी, कार्यक्रम संयोजक मुस्कान राजदेव, कोषाध्यक्ष भारती सनमुखानी, वंदना सनमुखानी, रेशमा गंगवानी, नीलम खत्री, रजनी राजदेव, अनीता खूबचंदानी, पूनम भागचंदानी शामिल रही।