प्रशासनिक

भारतीय मजदूर संघ ने दिया 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन

प्रधानमंत्री के नाम भारतीय मजदूर संघ ने, मुख्यमंत्री के नाम अनुसांगिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। भारतीय मजदूर संघ जिला उज्जैन ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुसांगिक संगठनों ने भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी गुलशन मंसूरी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उज्जैन सहित भारत के सभी जिला केंद्रों पर ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की कि ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन 5000 तत्काल प्रभाव से की जाए अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। ईपीएफ की वेतन सीमा 15000 रुपए से बड़ा कर 30000 और ईएसआईसी की वेतन सीमा 21000 रुपए से बढ़कर 42000 की जाए। बिजनेस संपत्ति की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। बीमा/ वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए। स्कीम वर्कर को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। असंगत क्षेत्र हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए। इसी के साथ भारतीय मजदूर संघ उज्जैन से संबंधित अनुसांगिक संगठन राज्य कर्मचारी संघ, हाथ ठेला फुटपाथ व्यापारी संघ, दुग्ध संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ, आशा कार्यकर्ता एवं सहायका संघ, गैस प्लांट घटिया, मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड कारपोरेशन लिमिटेड, ई रिक्शा संघ, कंस्ट्रक्शन संघ, बिजली कर्मचारी महासंघ, नगर निगम संघ, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, आउटसोर्स कर्मचारी संघ, पंचायत सचिव संघ आदि संगठनों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख सतीश शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश चंद शर्मा, भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्य समिति सदस्य आनंद शिंदे, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष मनीष कारपेंटर, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री किशन सिंह शेखावत, वरिष्ठ मार्गदर्शक शिवचरण शर्मा, लक्ष्मीनारायण रजक, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट संघ अध्यक्ष अब्दुल हफीज, राज्य कर्मचारी संघ से अर्जुन सिंह ठाकुर, ओम यादव, शैलेन्द्र, ठाकुर, राजीव सिंह सेंगर व मनोज मोरटे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ से निर्मला गोस्वामी व रजनी सिसोदिया, वेयरहाउस संघ से बरखा कटारिया, ई रिक्शा चालक संघ से बल्लू ठाकुर व प्रकाश त्रिवेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ से कुलदीप भभूतिया व मनोहर मालवीय, गैस प्लांट घटिया से मलखान सिंह सिसोदिया, मासूम कछवा, हाथ ठेला फुटपाथ व्यापारी संघ से अध्यक्ष कालूराम चौहान व राजपाल सिंह सोलंकी व रामकुमार सोनी आउटसोर्स कर्मचारी संघ से गुलशन मंसूरी, वर्षा कछवाय, अलीम पठान, नीतू मरमट, अनस  खान, आरती, रोहित कार पेंटर, नगर निगम संघ से संदीप कलोसिया, कंस्ट्रक्शन संघ से मुकेश गोमे, लघु वेतन कर्मचारी संघ से हेमराज घावरी सहित भारतीय मजदूर संघ, उज्जैन से संबंधित अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times