समाज संसार

भारतीय जैन संगठना द्वारा आयोजित शिविर में जरूरतमंदों को दिया निःशुल्क परामर्श एवं उपचार व्यवस्था

चेहरे-जबड़े एवं मुंह की जन्मजात विकृतियों की जांच एवं निःशुल्क उपचार हेतु लगा शिविर

उज्जैन। भारतीय जैन संगठना एवं आईएनजीए हेल्थ फाउंडेशन द्वारा चेहरे-जबड़े एवं मुंह की जन्मजात विकृतियों की जांच एवं निःशुल्क उपचार शिविर 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 से दोप 2 बजे तक जिला चिकित्सालय चरक भवन परिसर में आयोजित किया गया।
भारतीय जैन संगठना की शहर अध्यक्ष मनीषा ओरा ने बताया कि उद्घाटन सत्र में डॉ सुष्मिता व्यास, डॉ तान्या जैन, डॉ चिन्मय चिंचोलीकर, डॉ पंकज टांक, जैन संगठना राज्य अध्यक्ष साशा जैन, जिला अध्यक्ष कल्पना सुराणा, राज्य उपाध्यक्ष ओम जैन, प्रफुल गादिया, मनीषा सुराणा, मंजुला बाठिया ,अंजू सुराना परिधि जैन, अंशु बाफना कनुप्रिया जैन उपस्थित थे। उज्जैन जिला चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में क्रेनियोंफेशियल सर्जन डॉ. सुष्मिता आर व्यास एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. तान्या जैन की टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित करके इंदौर स्थित सेंटर पर उन्हें चेहरे, जबड़े एवं मुंह की विकृतियों की निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश में इस आई.एच.एफ. चैरिटी प्रोजेक्ट सेंटर की चीफ सर्जन डॉ. सुष्मिता आर व्यास और एडमिन डायरेक्टर डॉ. अनुज व्यास है। दोनों ही चेहरे जबड़े एवं मुंह की सर्जरी के विशेषज्ञ मैक्सिलो – फेशियल सर्जन है।
मनीषा ओरा के अनुसार शिविर के माध्यम से जन्मजात कटे-फटे होंठ एवं तालु का निःशुल्क ऑपरेशन एवं ऑपरेशन के बाद तालु में बनी हुई गैप (विकृति) का निःशुल्क ऑपरेशन, चिपकी जुबान, तालु (फैनुलम) का निःशुल्क ऑपरेशन, क्लेफ्ट राईनोप्लास्टी (जन्मजात नाक की विकृति) का निःशुल्क ऑपरेशन, चेहरे, जबड़े, सिर की जन्मजात विकृति का निःशुल्क ऑपरेशन एवं संपूर्ण उपचार की व्यवस्था की गई। शिविर में उज्जैन के जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क उपचार परामर्श किया गया।

Related Articles

Back to top button