समाज संसार

भारतवर्ष में कोली कोरी समाज को एक ही श्रेणी अनुसूचित जाति वर्ग में रखे जाने की मांग करेंगे

अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्य संगठन बने सुनील कछवाय

उज्जैन। अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान बटलर रोड लखनऊ (उ.प्र.) में आयोजित हुई। जिसमें समाज के उत्थान हेतु कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पूरे भारत में कोली कोरी समाज के 18 करोड़ के लगभग की जनसंख्या है। देश के विभिन्न प्रदेशों में कोली कोरी समाज को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है जैसे कुछ प्रदेशों में पिछड़ा वर्ग; अनुसूचित जाति वर्ग; अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं सामान्य वर्ग में रखा गया है इस विषय पर चर्चा करने के बाद या निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के जनप्रतिनिधि एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिलकर ज्ञापन देकर संपूर्ण भारतवर्ष में कोली कोरी समाज को एक ही श्रेणी अनुसूचित जाति वर्ग में रखा जाए, की मांग करेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली/कोली समाज के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र कश्यप पूर्व सांसद शिमला (हि.प्र.) ने सुनील हुकमचन्द कछवाय पूर्व पार्षद उज्जैन को समाज के प्रति अपनी योग्यता उत्कृष्ट कार्य एवं निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मुख्य संगठन (नेशनल कोऑर्डिनेटर) मनोनीत कर नियुक्ति पत्र दिया। श्री कछवाय की नियुक्ति पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर लाल कोरी श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष अतिथि भानु प्रताप वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार उज्जैन, हरि शंकर माहोर पूर्व विधायक हाथरस उत्तर प्रदेश, आर. भूपति हैदराबाद, डी.पी. शंखवार ग्वालियर राष्ट्रीय महामंत्री, एडवोकेट मनु भाई चावड़ा गुजरात, द्रोपती कोली अजमेर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग, महादेव बूआ महाराष्ट्र, किशोर भाई शेख गुजरात, पारस राम कोली चंडीगढ़, अमरचंद सलाट हिमाचल प्रदेश, एस. पलानीवेल पांडिचेरी, प्रो. संतोष दास पटना बिहार, हीरा भाई सोलंकी विधायक गुजरात, परेश कांति कोली मुंबई, प्रकाश महावर पत्रकार इंदौर, दत्तात्रेय रेडी कर्नाटक, कुंवर कोठार पूर्व विधायक, के. हनुमंत राव तेलंगाना, हरीश चंद्रावत नई दिल्ली, दयानंद कोली, वेद प्रकाश एवं 22 प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने श्री कछवाय की (राष्ट्रीय मूख्य संगठन) नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर नियुक्ति पर बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने विश्वास जताया कि श्री कछवाय समाज के प्रति अपनी लगन निष्ठा से समाज की उन्नति में अपनी भागीदारी देंगे एवं समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times