धर्म-अध्यात्म

भागवत कथा में तुलसी विवाह के साथ लगा छप्पन भोग

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रसपान महोत्सव व 108 भागवत पारायण

उज्जैन। भगवान सबके प्रति क्षमता और ममता का व्यवहार रखते हैं। गौचारण लीला सुनाकर यह भाव समझाया कि जब भगवान ने देखा कि उनके सखाओं के पास न सुंदर वस्त्र है न रत्नों के आभूषण हैं,तो श्रीकृष्ण ने भी गोपाल (ग्वाला) का वेश धारण कर लिया, ताकि उनके सखाओं को दुख हीन भावना नहीं आए। भगवान की बाल लीला में भी तत्व एवं दर्शन है। पुतना अविद्या है जो हमारी बुध्दि एवं मन को प्रभावित करती है। बकासुर अहंकार है। जब भगवान ने वृंदावन की लीला शुरू की तो दोष रूपी असुरों का संहार करके निर्दोष निर्मल बना दिया। हमें भी हमारे हृदय में बैठे असुरों को मारना है ताकि वृंदावन और निकुंज की लीलाओं का अनुभव कर सके।
यह बात भव्य सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रसपान महोत्सव व 108 भागवत पारायण में अनंत श्री विभूषित राजाधिराज ज.पी. पद्यश्री, पद्मभूषण सम्मानित गोस्वामी श्री गोकुलोत्सवजी महाराजश्री के लालजी (सुपुत्र) सोमयज्ञ सम्राट आचार्य श्री डॉ. गोस्वामी पू.पा. श्री बृजोत्सवजी महाराज श्री इन्दौर ने कहीं। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार 12 जनवरी को भागवत कथा में तुलसी विवाह के साथ छप्पन भोग लगा। महाकाल परिसर, हीरा मिल रोड़ पर चल रही कथा में संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर, रमेश चतुर्वेदी प्रेम  परिहार रमेश प्रजापत सुनील महेश्वरी गोवर्धन मंदिर के मुखिया जी भट्ट साहब श्रीनाथ मंदिर से दीपक जी वल्लभ वैष्णव मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शाह, कोषाध्यक्ष जयेश श्रॉफ, सचिव आनंद पुरोहित, श्री वल्लभ वैष्णव युवा मंडल अध्यक्ष विशाल नीमा, कोषाध्यक्ष अमर दिसावल, सचिव अमित नागर, श्री वल्लभ वैष्णव महिला मंडल समन्वयक राजश्री दिसावल, पारुल शाह, अध्यक्ष हेतल शाह, कोषाध्यक्ष वर्तिका नागर, सचिव नूपुर नीमा, कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र राठी, हरिसिंह यादव, पवन गोयल, सुभाष सोनी, मनोज खण्डेलवाल, मनीष नागर, कार्यक्रम सह संयोजक रविन्द्र मूले, नितिन नीमा, नितेश नागर, संगीता नागर, मीना पुरोहित, दर्शना शाह, रिता शाह, प्रीति शाह, कविता झालानी, श्रद्धा शर्मा, रमणलाल सोमालाल चंदनवेन शाह परिवार, सचिन-दर्शना शाह, सौरभ अंजलि माहेश्वरी, अशोक सरोज माहेश्वरी, महेन्द्र – वीणा शाह, विनोद-गीता शाह, चिराग-कृतिका शाह, राजेन्द्र-पारुल शाह, वैभव शाह, प्रेरक-प्रिया शाह, चिंतन शाह, हर्षेश भाई-जागृति शाह, रमेशचन्द्र-हेमलता शाह सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सभी ने 7 जनवरी से 13 जनवरी तक महाकाल परिसर हीरामिल रोड पर प्रतिदिन दोप. 2 बजे से हो रही कथा में भक्तों से धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times