धर्म-अध्यात्म
भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महामहोत्सव पर निकलेगी मंगल रथ यात्रा
साध्वी श्री अमितगुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी, साध्वी अर्चना श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में निकाली जाएगी रथयात्रा

उज्जैन। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ उज्जैन इकाई द्वारा भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महामहोत्सव पर विशाल मंगल रथ यात्रा चैत्र सुदी अष्टमी, शनिवार 22 मार्च प्रातः 8.30 बजे निकाली जाएगी।
रितेश खाबिया, प्रकाश गांधी, राहुल सराफ ने बताया कि साध्वी श्री अमितगुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी, साध्वी अर्चना श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में रथयात्रा श्री विजय हीर सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय खाराकुआ से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री सिद्ध चक्र आराधना केसरियानाथ तीर्थ खाराकुआं पेढी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। स्वामी वात्सल्य सुबह 11.30 बजे से रंगमहल धर्मशाला, नईपेठ पर होगा। विनोद बरबोटा, अजेश कोठारी, नरेंद्र बाफना, अभय जैन भैया, प्रसन्ना जैन, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया, अनिल कंकरेचा, राजेश पटनी, हेमंत पावेचा, अश्विन मेहता, राहुल सराफ, नितेश नहटा, ललित कोठारी, संजय जैन खलीवाला, राजेश जैन, जयेश सेलवाडिया, संजय जैन, सुनील जैन, विजय जैन, अनुपम कंकरेचा, रजत मेहता, संजय कोठारी, श्रीपाल राजावत, विकास जैन, दिलीप मेहता, प्रीतेश लुक्कड़, संजय गिरिया, सोहन आचलिया, देवेंद्र कोठारी, प्रमोद जैन, राजेश जैन, राजेंद्र पटवा, राजू, सौरभ जैन, अमित भंसाली, विमल भंडारी सहित अ.भा. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ उज्जैन इकाई द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिन शासन की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।