समाज संसार

भगवान श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर होगा मेवाड़ा भांबी समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन

सामूहिक विवाह सम्मेलन में देशभर से समाजजन शामिल होंगे

उज्जैन। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर मेवाड़ा भांबी समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। कृष्ण पक्ष अष्टमी 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विष्णु वाटिका पिपलीनाका, बड़नगर रोड़ पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में देशभर से समाजजन शामिल होंगे। सम्मेलन में नरेंद्र उज्जैनिया की भजन संध्या भी रहेगी।
मेवाड़ा जनकल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाडा ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर हुई बैठक में समाजजनों ने कन्यादान में सहयोग देने के साथ ही सामूहिक विवाह को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रत्येक जोड़े को संरक्षक देवनारायण जयपाल की ओर से हांडा बटलोई हर एक जोड़े को कन्यादान, प्रकाश कुरवादिया द्वारा कन्यादान में कपड़े की प्रेस, राधेश्याम नागोरिया शंकरपुर वाले की तरफ से कन्यादान में हर एक जोड़े को मिक्सर, पन्नालाल छापोला की ओर से एक-एक दीवान पलंग पेटी हर एक जोड़े को, जयप्रकाश प्रमिला की ओर से, जयेश भाई मुंबई वाले की ओर से प्रति जोड़े को रानी साड़ी साड़ी का सेट प्रति जोड़े को, बद्री लाल हेरा की ओर से प्रति जोड़े को एक-एक डिनर सेट, मानसिंह बगड़िया की ओर से प्रति जोड़े को घड़ी, कमल पवार की ओर से प्रति जोड़े को दो-दो बिछुड़ी, बिछुड़ी का सेट, जयेश चौबे साक्षी गोपाल मंदिर पुजारी की ओर से प्रति जोड़े को बिस्तर का सेट गादि रजाई तकिया, धर्मेंद्र पांडे विधायक के भाई की ओर से चांदी का मंगलसूत्र प्रति जोड़े को, नवयुवक मंडल उज्जैन की ओर से प्रति जोड़े को गोदरेज अलमारी, दशरथ छोटू जोधावत की ओर से कन्यादान में बाटी का ऑवन, शिवजी खरी की ओर से छठ के प्रति जोड़े को छत पंखे दिए जाएंगे। सवाई माधोपुर राजस्थान वाले राजेश कुमार की ओर से पांच बर्तन का सेट, इडली डोसा ऑन मांगीलाल तोमर खिलचीपुर वाला की ओर से, प्रवीण मेघवाल ऋषि नगर वाले की ओर से प्रति जोड़े को छाछ बनाने वाली मशीन इलेक्ट्रॉनिक, मानसिंह बबलू झंडेल कन्यादान में प्रति जोड़े को प्रेशर कुकर 5 लीटर वाला कन्यादान में, हेमचंद्र विनोद चौहान परिवार की ओर से पांच पांच बर्तन टेबल पंखा, नरेंद्र उज्जैनिया सुंदरकांड वाले की ओर से एक स्टील का बड़ा मटका कन्यादान में दिया जाएगा। योगेश शर्मा की ओर से दुल्हन और दूल्हे के जूते चप्पल उनकी ओर से दिए जाएंगे।
मेवाड़ा जनकल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाडा सहित आयोजन समिति ने समस्त सामाजिक बंधुओं से निवेदन किया है कि कन्यादान हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना श्रद्धा अनुसार कन्यादान राशि या कुछ सामग्री दान करने का प्रत्यन करें।

Related Articles

Back to top button