समाज संसार
बौध्द स्तूप महोत्सव के साथ वैश्य टेकरी पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापना के संबंध में चर्चा
भारतीय बौद्ध महासभा उज्जैन के प्रतिनिधियों ने की सांसद अनिल फिरोजिया से भेंट
उज्जैन। भारतीय बौद्ध महासभा उज्जैन के प्रतिनिधियों ने सांसद अनिल फिरोजिया से भेंटकर आगामी बौद्ध स्तूप महोत्सव के संबंध में चर्चा की।
अध्यक्ष आर आर जवादे, उपाध्यक्ष शशिकांत देश भरतार, उपाध्यक्ष रवि धारकर, विहार निर्माण समिति अध्यक्ष मनोज नागदेवे, सह सचिव संतोष लोखंडे, बौद्ध उपासक अभिलाष शंभरकर भारतीय बौद्ध महासभा उज्जैन की ओर से सांसद कार्यालय पर पहुंचे। जहां सांसद से विशेष रूप से वैश्य टेकरी पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापना के संबंध में चर्चा की। उपरोक्त दोनों ही कार्यों के संबद्ध में सांसद ने भारतीय बौद्ध महासभा के साथ रहने हेतु आश्वस्त किया।