खेल-खिलाडी

जबलपुर में होगा मांस पेशियों का महामुकाबला

स्पर्धा में प्रदेश के 34 जिलों के 175 से भी अधिक शरीर साधक मांस पेशियों के महायुद्ध में सहभागिता करेंगे

उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के तत्वावधान में जबलपुर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 49वीं सीनियर, 4थी मेन फिजिक राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं।
राज्य इकाई के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव एवं पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा में प्रदेश के 34 जिलों के 175 से भी अधिक शरीर साधक मांस पेशियों के महायुद्ध में सहभागिता करेंगे। स्पर्धा में कुल 2 लाख पचास हजार की नगद राशि शरीर साधकों में वितरीत की जाएगी। चीफ रैफरी शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके रहेंगे। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के ऑब्जर्वर अतिन तिवारी होंगे। स्पर्धा में उज्जैन जिले की मजबूत टीम चयन की गई है। चयनित खिलाड़ियों में उज्जैन टीम में देवेंद्र प्रजापति, आशीष ठाकुर, कुणाल गोसर, सिकंदर खान, रवि सिरोही, सेजान खान, शादाब मोहम्मद, हनी मूलचंदानी, जितेंद्र अंजना, रवि माली, डॉ अन्वय भागवत, कुलदीप सिनोरिया, अनुभव शुक्ला, शोएब मोहम्मद, मोहम्मद मोइनुद्दीन शेख, अफराज खान, अनिकेत राज, देव राठौर, अयान खान, करण वर्मा, मोहम्मद अमीर खान, फरदीन खान, तोहित लाला, लक्की राणावत, तकनीकी सहायक अमित कनोजिया एवं अनिल चावंड रहेंगे। प्रबंधक इंजी. गजेंद्र मेहता नियुक्त किए गए है।

Related Articles

Back to top button