बैरवा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बैरवा दिवस के कार्यक्रम की तैयारीयो से मुख्यमंत्री को अवगत कराया
मुख्यमंत्री ने कहा में अवश्य आऊंगा
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर बैरवा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया।
महासभा के प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जारवाल के नेतृत्व में रविवार को बैरवा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट कर बैरवा दिवस पर निकलने वाली भव्य रैली और कार्यक्रम तैयारीयों से अवगत कराया। साथ ही मुख्यमंत्री से बैरवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में पधारने हेतु पुनः अनुरोध किया। बैरवा समाज के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि में कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा आप अपनी ओर से कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर लेवे। इस दौरान पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, पार्षद प्रतिनिधि सुनील चावंड, राजकुमार केरोल, बंटी नागवाड़े प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।