राजनीति

बाबा साहेब के अपमान के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया जाएगा मौन प्रदर्शन

कांग्रेस ने कहा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकरजी के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया प्रयोग

उज्जैन। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकरजी के प्रति अपमानजनक शब्दों के प्रयोग करने के विरोध में 19 दिसंबर गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे से बाबा साहेब की टॉवर चौक स्थित प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा बाबा साहेब बाबा साहेब का नाम लेना तुम्हारे लिये फैशन बन गया है, इसके साथ ही अमर्यादित लहजे में बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग बहुत ही निंदनीय है। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर टॉवर चौक स्थिति बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा के समक्ष 19 दिसंबर गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे सभी कांग्रेसजन मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन स्वरूप विरोध दर्ज कराएंगे।

Related Articles

Back to top button