बाबा महाकाल माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन में बची खाद्य सामग्री महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में भेंट
रिसेप्शन से पहले महाकाल मंदिर, हरसिध्दि माता, बड़ा गणपति सहित चक्रतीर्थ में अर्पित किया नैवेद्य

उज्जैन। महाकाल शयन आरती युवा शक्ति परिवार द्वारा आयोजित बाबा महाकाल माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन में बची खाद्य सामग्री को महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में भेंट की।
शांतिलाल बैरागी (शान्तु भैया) ने बताया कि संरक्षक डॉ. रवि सोलंकी एवं आयोजक हरीश जोशी (गुरु जी) के विशेष सहयोग से आयोजित राजाधिराज श्री महाकालेश्वर महारानी माँ पार्वती के 25 वें विवाह महोत्सव में हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। रिसेप्शन में आए समाजसेवी नारायण यादव ने आयोजन की प्रशंसा की। श्री यादव ने कहा कि ऐसा अभूतपूर्व आयोजन बाबा महाकाल की कृपा से ही संभव है। महाप्रसादी के पहले सर्वप्रथम महाकाल मंदिर, हरसिध्दि माता, बड़ा गणपति, कोटेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव, शिप्रा नदी और चक्रतीर्थ आदि स्थानों पर नैवेद्य अर्पित किया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी प्रारंभ हुई, शाम 6 बजे से प्रारंभ हुआ रिसेप्शन देर रात तक चला जिसमें पूरे समय अथर्व होटल का मैदान खचाखच भरा रहा। महाप्रदोष (भौम प्रदोष)पर्व काल पर होटल अथर्व यंत्र महल मार्ग गउघाट जयसिंहपूरा उज्जैन पर संपन्न हुए रिसेप्शन में सब्जी, पुडी, आलूबड़े, भजिए, इंद्राणी, आम रस, सिताफल रबड़ी, रस गुल्ला, काजू कातली सहित 56 भोग बनाए गए और नगर की जनता को परोसा गया। आयोजन के उपरांत रात 12 बजे बाद महाआरती की गई। आयोजन में महाकाल शयन आरती युवा शक्ति परिवार के संरक्षक डॉ. रवि सोलंकी, आयोजक हरीश जोशी (गुरु जी), शांतिलाल बैरागी (शान्तु भैया), आदित्य जाट (सोनू), राजेश खूबचांदनी, पंकज जैन, राम राठौर, उज्जवल गोड़, अभिजीत जाट, नीलेश हारोड, हर्ष बागी, मोनू हारोड, सतीश वर्मा, अजय त्यागी, बाबू भैया, पप्पू सोलंकी मंडी वाले, भूपेंद्र सेठ, अक्षय गुरु, सौरभ साहू, आयुष नागर, अभिषेक यादव, समाजसेवी गोविंद खंडेलवाल, निलेश शर्मा सहित नगर की धर्म प्रेमी जनता का सहयोग प्राप्त हुआ।