धर्म-अध्यात्म
बाबा महाकाल को 56 भोग लगाकर की महाआरती
राजाधिराज श्री महाकालेश्वर महारानी माँ पार्वती का विवाह महोत्सव महाप्रदोष (भौम प्रदोष) पर्व काल में मनाया

रिसेप्शन में हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी
उज्जैन। शयन आरती युवा शक्ति परिवार राजाधिराज श्री महाकालेश्वर महारानी माँ पार्वती का विवाह महोत्सव महाप्रदोष (भौम प्रदोष) पर्व काल में मनाया गया। बाबा महाकाल को 56 भोग लगाकर महाआरती की गई।
संरक्षक डॉ. रवि सोलंकी, आयोजक हरीश जोशी गुरुजी, शांतिलाल बैरागी (शान्तु भैया), आदित्य जाट (सोनू), राजेश खूबचंदानी, पंकज जैन, राम राठौर, उज्जवल गोड़, अभिजीत जाट ने संयुक्त रूप से बताया कि 25 वाँ विवाह महोत्सव नगर की धर्म प्रेमी जनता के सहयोग से संपन्न हुआ। इस महारिसेप्शन में समाजसेवी नारायण यादव, सावन सोनकर अध्यक्ष म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा, सतीश वर्मा, अजय त्यागी, बाबू भैया, पप्पू सोलंकी मंडीवाले, भूपेंद्र सेठ, अक्षय गुरु, सौरभ साहू, आयुष नगर, अभिषेक यादव, समाजसेवी गोविंद खंडेलवाल, निलेश शर्मा भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। यंत्र महल मार्ग स्थित होटल अथर्व में आयोजित बाबा महाकाल मां पार्वती के विवाह रिसेप्शन में भक्तों को सब्जी-पुड़ी, दाल-चावल, इंद्राणी, सीताफल रबड़ी, रसगुल्ला, काजू कतली, आम का रस, खीर, भजिए, आलू बड़े, आइसक्रीम, पतासी, कॉफी, पान परोसे गए। हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने इस महाप्रसादी में पधारकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान संरक्षक डॉ. रवि सोलंकी, आयोजक हरीश जोशी गुरुजी, शांतिलाल बैरागी (शान्तु भैया), आदित्य जाट (सोनू), राजेश खूबचंदानी, पंकज जैन, राम राठौर, उज्जवल गोड़, अभिजीत जाट, हर्ष बागी, निलेश हरोड़, मयंक हरोड, यस छोटू सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने सेवाएं दी।