धर्म-अध्यात्म

बाबा बाल हनुमान मंदिर पर रुद्राभिषेक के साथ प्रारंभ होगा हनुमान अष्टमी महापर्व

अष्टमी महापर्व सोमवार 23 दिसंबर को बाबा का मनमोहक मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा

उज्जैन। आगर रोड, गाड़ी अड्डा चौराहा पर जे सी मिल परिसर स्थित अतिप्राचीन बाबा बाल हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय हनुमान अष्टमी महापर्व का शुभारंभ रूद्राभिषेक के साथ होगा।
मंदिर के पुजारी रूपेश मेहता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा, महाआरती, भंडारे का आयोजन किया गया हैं। रविवार को प्रातः 10 बजे बाल हनुमान जी का पंचामृत, गंगाजल, दूध ओर दुर्लभ जड़ी बूटिओ से 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक कर हवन किया जाएगा। पश्चात अष्टमी महापर्व सोमवार 23 दिसंबर को बाबा का मनमोहक मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा और शाम 5 बजे मंदिर बचाओ संघर्ष समिति (अ.भा.पुजारी महासंघ, अ.भा.क्षत्रिय महासभा, अ.भा.कोली कोरी समाज, करणी सेना, बजरंग दल, महाकाल सेना, अखंड हिन्दू सेना, साहू समाज, श्री सहस्र ओदीच्य ब्राह्मण समाज) के तत्वावधान में महाआरती की जाएगी। समिति के सभी संस्थाओं के प्रमुखों ने धर्म प्राण जनता से भंडारा प्रसादी ओर महाआरती में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।

Related Articles

Back to top button