बाबा बाल हनुमान को पहनाई काठियावाड़ी पोशाक, राजसी पगड़ी
भंडारा और महाआरती कर मनाई हनुमान अष्टमी
उज्जैन। आगर रोड, गाड़ी अड्डा चौराहा स्थित अति प्राचीन बाबा बाल हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर बाबा बाल हनुमान जी का रुद्राभिषेक पूजन और नयनाभिराम मनोहारी श्रृंगार किया गया। जिसमें काठियावाड़ी पोशाक और राजसी पगड़ी भगवान हनुमान जी को पहनाई गई।
पुजारी रूपेश मेहता ने बताया कि दोपहर 12 बजे से भंडारा महाप्रसादी प्रारंभ की गई जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। शाम को 5 बजे 56 भोग लगाकर मंदिर बचाओ संघर्ष समिति (अ.भा.पुजारी महासंघ, अ.भा.क्षत्रिय महासभा, अ.भा.कोली कोरी समाज, करणी सेना, बजरंग दल, महाकाल सेना,अखंड हिन्दू सेना, साहू समाज, श्री सहस्र ओदीच्य ब्राह्मण समाज) के तत्वावधान में भंडारा प्रसादी और महाआरती की गई। संघर्ष समिति ने मंदिर को भव्य और दिव्य बनाने का संकल्प लेते हुए कार्य करने की योजना बनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर महेश पुजारी, महेंद्र सिंह बेस, शैलेंद्र सिंह झाला, सुनील शर्मा, शैलू यादव, सुमन माली, मुकेश खंडेलवाल, बंटी भैया, अशोक राठौर, विजय पुजारी, गोपाल पुजारी, कमल व्यास, राजू बैरागी, अमृतेश त्रिवेदी, रमेश वाधवानी, महेश साहू, आकाश सोनी, महेश मेहता, राजेश मेहता, हिमांशु सिंह, यशपाल सिंह राठौड़, आनंद सूर्यवंशी, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, राम शर्मा, लक्की बना, जितेंद्र शर्मा, दिनेश चौहान, नितेश मेहता, विनय शर्मा, विनोद मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे।