धर्म-अध्यात्म

बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर 51 बटुकों ने किया एक हजार लड्डुओं से हवन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष का सफलतम अद्वितीय कार्यकाल पूर्ण होने पर श्री गणेश अथर्वशीर्ष के मंत्रों द्वारा आहुति प्रदान की

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष का सफलतम अद्वितीय कार्यकाल पूर्ण होने पर बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर 51 बटुकों द्वारा एक हजार लड्डुओं से हवन किया गया।
गादीपति पं चंदन गुरु ने बताया कि धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में सदैव सलग्न परम हनुमंत भक्त अवंतिका उज्जयनीय के चहुं मुखी विकास और अवंतिका को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए सदैव प्रयासरत मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल होने पर एवं बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए 13 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 4 बजे से एक हजार लड्डुओं से हवन किया गया। जिसमें 51 वैदिक बटुकों द्वारा श्री गणेश अथर्वशीर्ष के मंत्रों द्वारा आहुति प्रदान की गई। देश प्रदेश की उन्नति के लिए बाबा गुमानदेव हनुमान जी से प्रार्थना की गई।

Related Articles

Back to top button