बाबा गुमानदेव हनुमानजी के दरबार में हुई नव दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव की पुर्णाहूति
रात्रि में छप्पन भोग लगा कर की महाआरती
उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन विश्व के एक मात्र बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी अष्ट चिरंजीवी मंदिर पर नव दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव की पूर्णाहुति हुई।
गादीपति पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि नव दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर मनाया गया। हनुमान अष्टमी पर प्रातः 9.30 बजे मंगल आरती कर दोपहर में अखंड रामायण पाठ का हवन कर नव दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति की गई। नव दिन तक नित्य नए उत्सवों के साथ बाबा गुमानदेव हनुमान जी की सेवा की गई। जिसमें नित्य पंचामृत स्नान, सहस्त्र धारा महा मस्तकाभिषेक, तुलसी अर्चन, बिल्वार्चन, द्राक्षार्चन के साथ नित्य कीर्तन अखंड रामायण पाठ हवन किया गया। महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण मन्दिर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं प्राकृतिक पुष्पों से सजाया गया।
इस अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रजवाड़ी पगड़ी के साथ जरी का कुर्ता धारण कराया गया। रात्रि में छप्पन भोग लगा कर महाआरती की गई। जिसमें महामंडलेश्वर श्री ज्ञानदासजी महाराज, युवा कथाकार पंडित अर्जुन गौतम, विधायक महेश परमार, निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश पंचाल, रवि सोलंकी, समाज सेवी अनंत नारायण मीणा, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, गिरीश पाठक, पं धनंजय शर्मा, विशाल पंचाल, पं देवेंद्र पुरोहित, डॉ निश्चल यादव, राजेश भाटी, संजय कोरट, पं भारत शंकर जोशी, पं हेमंत व्यास, पं भरत पंड्या, पं. विजय व्यास, पं राम शुक्ल, पं हिमांशु शुक्ल, पिंकेश देवड़ा, कमलेश भाई, प्रमोद जोशी, हेमंत जोशी, आशुतोष मीणा, पद्म सिंह मीणा, दिनेश रावल, जयंत राव गरुड़, पं वासुदेव रावल, पं अधीश द्विवेदी आदि नगर के गणमान्य जन उपस्थित हुए।