प्रशासनिक
बाटिक प्रिंट उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु हुई कार्यशाला
“क्षमता निर्माण योजना क्षमता से प्रगति को गति“, देने हेतु हुए कार्यक्रम में 50 शिल्पी एवं उद्यमियों ने सहभागिता की

उज्जैन। एक्ज़िम बैंक मुंबई का ग्रीड कार्यक्रम लोकसंपर्क और “क्षमता निर्माण योजना क्षमता से प्रगति को गति“ बाटिक प्रिंट उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि नीलेश त्रिवेदी एमएसएमई सहायक संचालक सीडीएफओ इंदौर, अतुल वाजपेयी डी.आई.सी. जनरल मैनेजर थे। ईसीजीसी इंदौर से विकास पाटकर ने एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रोसेस बताई। डीजीएफटी प्रतिनिधि ने भी स्कीम्स बताई। एक्ज़िम बैंक के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र सचन द्वारा बैंक से सम्बंधित लोन, क्षमता निर्माण, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों तथा समस्त एक्सपोर्ट प्रोसेस पर प्रकाश डाला। बाटिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तथा मूल्य संवर्धन करके अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने के लिए स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति को 22 उच्च क्वालिटी की मशीने प्रदान की गई। कार्यक्रम में 50 शिल्पी एवं उद्यमियों ने सहभागिता की। एक्सपोर्टर भैरवगढ़ प्रिंट के कलाकारों ने भी भाग लिया। संचालन वैशाली साठे ने किया। कौशल गिरी चीफ मैनेजर एक्जिम बैंक ने आभार माना। प्रेरणा दाभाड़े ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख प्रतिभागी अंजलि भट्ट, चित्रा मेहता, अर्चना कुलश्रेष्ठ, आसिफ, माजिद, आयूब, शरीफ, ज्योति जयसिंघानी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वस्तिक महिला उद्योग की महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स पिलो, कुशन, टेबल कवर तथा अन्य वस्त्रो का प्रदर्शन किया गया।