समाज संसार
बसंत विहार विकास मंच ने किया वरिष्ठ जनों का सम्मान
गणतंत्र दिवस पर गीत, संगीत एवं ओजस्वी वक्ताओं के उद्बोधन के साथ हुआ ध्वजारोहण

उज्जैन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बसंत विहार कॉलोनी में केसी शर्मा परामर्शदाता एवं अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में 26 जनवरी को ध्वजारोहण गरिमामय वातावरण में हुआ।
कॉलोनी के वरिष्ठ जनों का सम्मान कर गीत, संगीत एवं ओजस्वी वक्ताओं द्वारा देश प्रेम से संबंधित उद्बोधन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन अनिल रावेरकर द्वारा किया गया। विकास मंच के सदस्य हरीश घाडगे, रमेश कुमावत, विजय गोठवाल, मुकेश कुम्भकार, लोकेंद्र सिंह बैस, डॉ महेश शर्मा, दिनेश जैन, दिलीप सिंह देवड़ा, ऐन के गर्ग, संजय गुप्ता, जेपी शर्मा, विजय प्रजापत, जगदीश कुमावत, अनिल देशमुख द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। जीके जायसवाल के अनुसार समारोह में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन हरीश घाडगे ने किया।