प्रशासनिक

बसंत विहार में नालियां टूटी, उद्यान उजाड़ हो रहे, सड़कें जर्जर हो गईं

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर बसंत विहार विकास मंच ने कॉलोनी की समस्याएं दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर 2 जनवरी को अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें बसंत विहार विकास मंच की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं के बारे में निगम सभापति कलावती यादव, एसडीएम, अपर आयुक्त एवं पार्षद निर्मला करण परमार को अलग अलग ज्ञापन दिया गया।
श्री परब ने बताया कि कॉलोनी में नालियां टूटी हुई है, उद्यानों में अव्यवस्था है एवं कॉलोनी की समस्त सड़कें जर्जर अवस्था में है। समस्याओं को सभापति कलावती यादव ने ध्यानपूर्वक सुना एवं तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर कॉलोनी के हरीश घाडगे, रमेश चंद कुमावत, एनके गर्ग, लोकेंद्र सिंह बेस, लक्ष्मीकांत मिठनखेड़ी, अनिल देशमुख, विजय प्रजापत, संग्राम सिंह चौहान, बसंत जैन, एल के ठक्कर, दिनेश जैन, जगदीश कुमार कुमावत, एस एन श्रीवास्तव सहित कॉलोनी के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य समस्याओं के लिए व्यक्तिगत शिकायती पत्र भी प्रस्तुत किये। काया कल्प योजना के अंतर्गत वसंत विहार कॉलोनी को सम्मिलित करने पर श्री परब ने सभापति का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी वसंत विहार विकास मंच के श्री गोपाल महाकाल द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button