KT खबर

बलिदानी सैनिकों के माता-पिता, वीरनारियों और बहादुर पूर्व सैनिकों का किया सम्मान

पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया

उज्जैन। उज्जैन संभाग पूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उज्जैन के प्रांगण में 9वें पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) का आयोजन किया गया। यह दिन तीनों सेना के सेना नायकों एवं बहादुर पूर्व सैनिकों की राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा और बलिदान के साथ साथ भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ, फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा के सेना में अतुलनीय योगदान एवं उनके सम्मान में मनाया जाता है। फील्ड मार्शल करिअप्पा 14 जनवरी 1953 को सेना से सेवानिवृत हुवे थे। भारत में 14 जनवरी 2017 से पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन विष्णुदत्त शर्मा सेवा निवृत ने की। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी सेवा निवृत ने अपने उद्बोधन में बलिदानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्र रक्षा के लिए दिए गए योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कर्नल प्रदीप सिंह, मेजर कविता चौधरी सेवा निवृत, लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत व सूबेदार मेजर नेत्र सिंह, 10 एम पी बटालियन एन.सी.सी. विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मोयल द्वारा किया गया।
इस आयोजन में उज्जैन नगर के बलिदानी सैनिकों के माता पिता, वीरनारियो एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अमर बलिदानी मेजर श्रेयांश गांधी के पिताजी श्री वी के गांधी, बलिदानी मोड सिंह धनगर के पिताजी विक्रम सिंह धनगर, बलिदानी नायक जितेंद्र सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती सुधा चौहान, बलिदानी लांस नायक गजेंद्र राव सुर्वे के पिताजी अशोक सुर्वे व माताजी श्रीमती कल्पना सुर्वे, बलिदानी नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती प्रताप कुमारी चौहान, बलिदानी नाविक भास्कर पांडे के पिता नंद वल्लभ पांडे एवं माताजी श्रीमती बिना पांडे, बलिदानी सिपाही पवन कारपेंटर की पत्नी श्रीमति अनिता कारपेंटर शर्मा, वरिष्ठ पूर्व सैनिक की श्रेणी में कर्नल राजकुमार सिंह चौहान, कर्नल जी. व्यास, कर्नल मोहन शरण गुप्ता, लेफ्टीनेंट कर्नल गंगाराम वर्मा, सूबेदार रणजीत सिंह, हवलदार छीतर सिंह राठौड़, हवलदार रमेश चंद्र शुक्ला, हवलदार छगनलाल वर्मा, सज्जन सिंह पंवार, सूबेदार मनोहरलाल शुक्ला, सिपाही सुभाष दलाल, हरिनारायण शर्मा, सुरेशचंद्र पारीक, सूबेदार मेजर रामरतन सिंह, हवलदार सज्जन सिंह पंवार, सूबेदार मेजर प्रकाश चंद्र खामोरा, नायक रमेश चंद्र त्रिपाठी, नायक प्रेमलाल, नायक रामदत्त सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह गहलोत, वारंट आफिसर आर एस साठे, नायक बृज कुमार तिवारी, सिपाही छोटू सिंह जादौन, सिपाही मानिकचंद जैन आदि पूर्व सैनिकों का मोतियों की माला, दुपट्टा और साल ओड़ा कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कल्याण संयोजक भंवर सिंह मेहरावत, संगठन के सचिव रविप्रताप सिंह भदोरिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सहसचिव सवाई सिंह शेखावत, सदस्य शैलेंद्र सिंह डोडिया, प्रकाश गोडबोले, मुकेशचंद्र सोनी, बृज कुमार तिवारी, सुरेश सिंह बैंस, योगेन्द्र राठौर, नरेंद्र सिंह चौहान, विजयपाल सिंह पंवार, रवि सिंह राठौड़, दिलीप सिंह ठाकुर, योगेंद्र सिंह चौहान, गुलजी खान, मोहम्मद मतीन खान, जितेंद्र सिंह राजावत, महेंद्र सिंह, जगदेव चावड़ा, धर्मेंद्र गोठी, बने सिंह मालवीय, रामबरन सिंह भदोरिया आदि के द्वारा समारोह की व्यवस्थाओं का संचालन किया गया। कल्याण संयोजक भंवर सिंह मेरावत ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times