बलाई समाज का परिचय सम्मेलन 9 फरवरी को
सामाजिक जनप्रतिनधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा

उज्जैन। बलाई समाज विकास समिति द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 9 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से दोप 4 बजे तक कोठी रोड़ स्थित कालिदास अकादमी में आयोजित किया जाएगा।
नगर अध्यक्ष मुकेश चित्तौड़िया के अनुसार समाज का यह 24वाँ प्रान्तीय परिचय सम्मेलन है जिसमें सामाजिक जनप्रतिनधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के आत्माराम मालवी पूर्व पार्षद, सुनील मालवी इंजीनियर, गणेश धाकड़, हजारीलाल मालवीय, सेठजी, सीमा मालवी, कृष्ण चौहान, संगीता चौहान, समरथ गहलोत, राजेश मालवीय ने समस्त समाजजनों से सपरिवार सम्मेलन में पधारकर सामाजिक एकता का संदेश देने का अनुरोध किया है।