फ़िल्म अभिनेता तुषार कपूर 11 जनवरी को ठहाका सम्मेलन में होंगे शामिल
कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर होगा आयोजन
उज्जैन। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर 11 जनवरी को कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर शाम 6 बजे से अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, जो अपनी अद्वितीय हास्य प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन अपनी रजत जयंती (25वां वर्ष) मना रहा है। इस उपलक्ष्य में 5 जनवरी से 11 जनवरी तक आठ दिवसीय भव्य ठहाका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर दिन शाम 6 बजे से कला, साहित्य और संस्कृति पर आधारित विविध कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में देश-विदेश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सभी आयोजन सामान्य जनता के लिए निःशुल्क रहेंगे।
डॉ. महेंद्र यादव ने बताया कि तुषार कपूर उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो अपनी साइलेंट कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों को लोटपोट करने में सक्षम हैं। उनकी फिल्म गोलमाल में निभाया गया ’लकी’ का किरदार आज भी सभी को गुदगुदा देता है। तुषार कपूर की खासियत यह है कि वह बिना किसी डायलॉग के दर्शकों को अपनी हाव-भाव और अभिनय से हंसा सकते हैं।
तुषार कपूर का जन्म बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता जीतेंद्र के परिवार में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म ’मुझे कुछ कहना है’ से की, जिसमें उनके साथ करीना कपूर थीं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली और तुषार को इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया। अपने करियर में तुषार ने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें प्रमुख हैं गोलमाल श्रृंखलाः ’गोलमालः फन अनलिमिटेड’ (2006), ’गोलमाल रिटर्न्स’ (2008), ’गोलमाल 3’ (2010), ’गोलमाल अगेन’ (2017), खाकी (2004), क्या कूल हैं हम (2005), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007), ढोल (2007), सिंबा (2018), सी कंपनी (2008), मस्तीजादे (2016), लव सेक्स और धोखा (2010), आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल (2025)। अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन समिति के सदस्य डॉ. महेन्द्र यादव, हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, रितिक यादव, राजेन्द्र शाह, आशीष खंडेलवाल, विजय तिवारी, मनोहर परमार, राहुल प्रजापति, और रोहित चौहान सहित समस्त सम्मेलन समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि 11 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे से कालिदास अकादमी के मुक्ताकाश ीमंच पर होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में अपने परिवार सहित शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लें और हंसी से भरपूर इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाएं।