समाज संसार
प्रोस्टेट एवं किडनी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया, बचाव एवं रोकथाम दिये सुझाव
निःशुल्क प्रोस्टेट जांच, किडनी एवं मूत्र रोग परामर्श शिविर संपन्न

उज्जैन। अपोलो हॉस्पिटल्स विजयनगर इंदौर एवं लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल डायग्नोस्टिक उज्जैन के विशेष सहयोग से निःशुल्क प्रोस्टेट जांच, किडनी एवं मूत्र रोग परामर्श शिविर अग्रवाल डायग्नोस्टिक फ्रीगंज पर आयोजित किया गया।
क्लब सचिव लायन गौतम साहा ने बताया कि रीजन चेयरपर्सन लायन रवि बंसल के आतिथ्य एवं क्लब चार्टर अध्यक्ष एम जे एफ लायन संजय सक्सेना के मार्गदर्शन में तथा क्लब अध्यक्ष लायन डॉ प्रिंस कुशवाह की उपस्थिति में अपोलो हॉस्पिटल के कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट, रोबोटिक एवं ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सौरभ चिपड़े एवं उनकी टीम द्वारा प्रोस्टेट एवं किडनी मरीजों को निःशुल्क परामर्श तथा बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित सुझाव प्रदान किए गए। साथ ही मरीजों कि प्रोस्टेट कि जांच निशुल्क की गई। कैंप में लायन जीएस तोमर, लायन अवधेश वर्मा, लायन गौतम शर्मा, लायन डेरेक विलियम्स, लायन प्रखर श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।