प्रशिक्षण से कार्यकुशलता में वृद्धि, व्यवसाय में बेहतरी आती है
सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर के प्राचार्य दिलीप मरमट ने बताई प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता

तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा संचालित सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में पंथपिपलई, ज़िला-उज्जैन में आयोजित तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस उपलक्ष्य पर सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के प्राचार्य दिलीप मरमट, उज्जैन दुग्ध सहकारी संघ से पशु चिकित्सा विशेषज्ञ चंद्रनारायण शर्मा, ज़िला सहकारी संघ, उज्जैन के प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैन सिंह मिमरोट उपस्थित रहे। समापन दिवस के अवसर पर सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर प्राचार्य दिलीप मरमट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए संबोधित किया कि प्रशिक्षण से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है एवं संस्था की गतिविधियों एवं व्यवसाय में बेहतरी आती है। पशु चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चंद्रनारायण शर्मा ने पशुपालन से संबंधित बातों पर प्रकाश डाला, जैसे पशु का बेहतर रखरखाव कैसे किया जाना चाहिए, पशुओं में होने वाली बीमारियों से कैसे बचाना चाहिए इत्यादि। ज़िला सहकारी प्रशिक्षक राहुल श्रीवास ने सायबर अपराध से बचाव के उपाय सभी प्रशिक्षार्थियों से साझा किए एवं सायबर जागरूकता पर प्रकाश ड़ाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस के अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों को आदर्श दुग्ध सहकारी समिति आलमपुर उड़ाना का अध्ययन भ्रमण करवाया गया जिससे सभी प्रशिक्षार्थी समिति की कार्यप्रणाली समझ पाए तथा वहां पर उपयोग किए जाने वाले विशेष यंत्रों की जानकारी से अवगत हुए। ज़िला सहकारी संघ, उज्जैन प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी ने शिक्षा-प्रशिक्षण के महत्व बताते हुए विस्तार में समझाया कि प्रशिक्षण से सहकारी संस्थाओं की कार्य करने की गतिविधियों में आने वाली रुकावटें दूर होती है एवं सुगमता आती है। दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संचालक सदस्य द्वारा तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना कि एवं अनुरोध किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहने चाहिए। इस दौरान सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर से ज़िला सहकारी प्रशिक्षक प्रदीप कुमार रैकवार, सुयश शर्मा ने सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारियां विस्तृत में साझा की। अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को बैग वितरित किए गए एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य दिलीप मरमट द्वारा किया गया।