कला का कोना
प्रयागराज में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहा उज्जैयिनी का बेटा
पं. मयंक शुक्ला महाकुंभ अमृत स्नान के सीधे प्रसारण में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैयिनी के युवा उद्घोषक पं. मयंक शुक्ला तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ का डीडी नेशनल दूरदर्शन के माध्यम से अमृत स्नान के सीधे प्रसारण में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं।
उज्जैन जगत के लिए यह गौरव का विषय है। उनकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण कला जगत, वरिष्ठ उद्घोषकों एवं अचीवर्स परिवार के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है। उक्त जानकारी कला समीक्षक जयंत तेलंग ने दी।