धर्म-अध्यात्म
प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराब बंदी के निर्णय का अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री के इस निर्णय को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला बताया

उज्जैन। शराब के नशे से प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों से बचाव के लिए पवित्र स्थानों में शराब बिक्री बंद करने के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्णय का अखिल विश्व गायत्री परिवार ने स्वागत किया है। साथ ही मुख्यमंत्री का इस कार्य के लिए हार्दिक अभिनंदन धन्यवाद व्यक्त किया।
जिला समन्वयक नरेन्द्र सिंह सिकरवार ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला बताया। आपने कहा कि निश्चित ही यह निर्णय प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा कदम होगा। आगे प्रदेश में सम्पूर्ण नशा बंदी का द्वार खुलेगा।