पेंशनरों ने सावन भादवा बिजासन माता मन्दिर में किया माता का सामुहिक पुजन
पेंशनर्स को जमीन पर बैठने में परेशानी को देखते हुए सात कुर्सी भेट की, जनवरी माह में जन्म दिनांक वाले पेंशनर्स का जन्मदिन मनाया
उज्जैन। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा जनवरी माह में जन्म दिनांक वाले पेंशनर्स का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन वाले सभी पेंशनरों द्वारा सावन भादवा बिजासन माता मन्दिर में दीपक प्रज्वलित कर माता का सामुहिक रूप से पुजन कर आरती की गई।
अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के सेवानिवृत्त पं. ब्रह्मानंद दिक्षीत एवं पं. कुंज बिहारी तिवारी ने सभी को स्वास्तिक वचन कर तिलक लगाकर स्वस्थ सम्पन्न जीवन का आशिर्वाद दिया गया। इस अवसर पर कर्नल आर के सिंह ने सभी को बताया कि प्रोग्रेसिव शब्द का उपयोग उन्नति के लिये किया जाता है। पेंशनर्स एसोसिएशन का नाम प्रोग्रेसिव है यह संगठन हमेशा प्रोग्रेसिव ही रहेगा। इस अवसर पर पेंशनर्स को जमीन पर बैठने में परेशानी को देखते हुए सात कुर्सी भेट की गई।
इसी क्रम में पंचायत विभाग के पेंशनर ओमप्रकाश बरबैले द्वारा 3 कुर्सी एवं मधुसूदन नागर द्वारा 2 कुर्सी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के व्हाय के निगम द्वारा 2 कुर्सी भेट की गई। इस अवसर पर उपस्थित नहीं होने वाले मुकेश गर्ग पी एच ई एवं दुर्गा चापके द्वारा भी एक एक कुर्सी प्रथम इस आयोजन के अवसर पर भेट की गई। एन एस राठौर सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर ने अपने संबोधन में भगवान महाकाल से मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर जनवरी माह में जन्मदिन वाले पेंशनर कर्नल आर के सिंह सेना, ब्रह्मानंद दिक्षित कोषालय, वाय के निगम पी एच ई, मधुसूदन नागर राजस्व, ओमप्रकाश बरबैले पंचायत, शांति लाल बैरागी शिक्षा विभाग, देवेन्द्र गुप्ता पीएचई, ओमप्रकाश दुबे शिक्षा विभाग, अशोक साहू पी एच ई, जगदीश बौरासी पंचायत, राजेन्द्र श्रीवास्तव शिक्षा विभाग का सम्मान सम्मान पटिका मोती से संगठन पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक एन एस राठौर, विक्रम सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष, लालजी राम जाट, बी एल परमार, राजाराम चौहान अध्यक्ष, राजेंद्र कुमरे, बंशीलाल, राजेंद्र पांचाल, नारायण सिंह ठाकुर, एवं अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डी पी शर्मा सेवा निवृत्त प्रिंसीपल आईं टी आई द्वारा किया गया।