राजनीति

पूर्व महापौर स्व. प्रेमनारायण यादव की 26वीं पूण्यतिथी पर अर्पित की प्रेम पुष्पांजली

अजय होटल परिसर में हुए सुंदरकांड में बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे

उज्जैन। पूर्व महापौर एवं सभापति स्व. प्रेमनारायण यादवजी की 26वीं पूण्यतिथी पर 9 जनवरी को देवासगेट पर प्रेम पुष्पांजली एवं सुंदरकांड का आयोजन हुआ।
प्रेम पुष्पांजली में शहर काग्रेंस अध्यक्ष मुकेश भाटी, विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक बटूकशंकर जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, प्रेमसिंह यादव, महिला काग्रेंस अध्यक्ष सोनिया ठाकूर, हरनामसिंह यादव, देवव्रत यादव, जितेन्द्र तिलकर, महेश सोनी, गब्बर कुवाल, छोटेलाल मंडलोई, अर्पित दुबे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, ब्लाक अध्यक्ष मुजीब भाई, ओमप्रकाश रामी, नरेन्द्र यादव (देवास), लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, सुनिल कछवाय, सुरेन्द्र मरमट, विजय यादव, केलाश बिसेन, ओम भारद्वाज, सुरेश गेहलोत, लालचंद भारती, आंनद बागोरिया, रामैश्वर आंजना, महेश सुगंधी, बब्लु खिची, पूर्व बार अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, शाहीद सिद्धीकी, राकेश गिरजे, रवि यादव, विशु यादव, मनीष जाटवा, राहुल अखण्ड, आदित्य ठाकूर, लवेश परमार आंनदेश्वरी परिवार, अजय यादव, चेतन यादव मित्र मंडली सहित समस्त देवासगेट व्यापारियों द्वारा श्री प्रेमनारायण यादव का पूण्य स्मरण कर प्रेम पुष्पांजली अर्पित की। अजय होटल परिसर में हुए सुंदरकांड में बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button