खेल-खिलाडी

पूर्व पार्षद हाजी मुजफ़्फ़र हुसैन स्मृति राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेन फिजिक स्पर्धा 25 जनवरी को

प्रदेश के 200 से भी अधिक शरीर साधक सहभागिता करेगे

उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के तत्वावधान में जज्बा सोशल फाउंडेशन, उज्जैन द्वारा पूर्व पार्षद एवं बॉडी बिल्डर जनाब हाजी मुजफ्फर हूसेन की स्मृति में द्वितीय राज्य स्तरीय केश प्राइज़ बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप एवं मेन फिजिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्षीर सागर स्थित अवंतिका कुश्ती एरिना में  शनिवार, 25 जनवरी की सांय 6 बजे से किया जा रहा है।
आयोजन समिति के संयोजक हाजी मंसूर हूसेन एवं ज़मीर उल हक ने बताया कि स्पर्धा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के वजन विभाग के नियमो के अनुसार होगी। नईम खान एवं इमरान खान ने बताया कि स्पर्धा में कुल दो लाख ग्यारह हजार के केश प्राइज़ वितरित किए जाएंगे। फरीद अहमद कुरैशी और गुलरेज खान ने बताया कि उज्जैन चैंपियन ऑफ चैंपियन को 31 हजार केश प्राइज़, आकर्षक ट्रॉफी एवं खिताब से सम्मानित किया जाएगा। असलम मंसूरी और फ़ैज़ जाफरी ने बताया कि  बेस्ट पोजर को 11000, बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी को 10000, बेस्ट मस्कुलर बॉडी को 10000 के नगद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। शाहब उद्दीन (भुरू शेख) और इंसाफ कुरैशी एड ने बताया कि विभिन्न वज़न समूह में भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। वसीम अब्बास और अत हर आलम अंसारी ने बताया कि चोथे और पांचवे स्थान वाले प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। समीर उल हक़ और हारून नागौरी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो भी दिए जाएंगे। इरशाद नागौरी और सबी उल हसन ने बताया कि वज़न एवं पंजीयन 25 जनवरी को ग्रांड होटल पर सुबह 9 बजे से किए जाएंगे। ईकाई के चेयर मेन प्रेम सिंह यादव एवं अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा में नीमच, मंदसोर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के 200 से भी अधिक शरीर साधक सहभागिता करेगे। जज़्बा सोशल फाउंडेशन के सलीम देहलवी, अरशद खान, ज़फ़र आलम अंसारी, आरिफ खान, शफीक खान, सादिक खान, सलमान कुरैशी, इंजिनियर जावेद कुरैशी, डॉ इकराम शेख, अबुल हसन, इंजिनियर इसरार शेख, डॉ अनीस शेख, डॉ फ़ज़ील सिद्दीकी आदि ने शरीर साधकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times