पाठशाला
पूर्व छात्र सम्मेलन 2025, 700 पूर्व विद्यार्थी होंगे शामिल
लोकमान्य तिलक शिक्षा परिसर में पूर्व विद्यार्थी खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ अपने संस्मरण साझा करेंगे

उज्जैन। लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति द्वारा शिक्षण समिति के अंतर्गत संचालित विभिन्न इकाइयों के पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन 9 फरवरी को लोकमान्य तिलक शिक्षा परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें लोकमान्य तिलक विद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग 700 पूर्व विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे।
पूर्व छात्र सम्मेलन 2025 के अंतर्गत पूर्व विद्यार्थी विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ अपने संस्मरण भी साझा करेंगे। इस अवसर पर शिक्षण समिति के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सचिव विश्वनाथ सोमण, कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव एवं सभी न्यासी सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका परिधि गुप्ता ने दी।