प्रशासनिक
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के आवाहन पर ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन सौंपा गया।
मध्यप्रदेश कर्मचारी राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एम आर मंसूरी ने बताया कि 25 जनवरी को पूरे देश में सांसद के माध्यम से ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला उज्जैन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम में ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय पर प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी, जिला संयोजक ओम प्रकाश यादव, सहसंयोजक मांगीलाल पाटीदार, सहसचिव एम आर मंसूरी, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्रकांत फटाले, पुरुषोत्तम शर्मा, विष्णु पांचाल आदि पदाधिकारियो द्वारा सौंपा गया।