धर्म-अध्यात्म

पुत्रदा एकादशी पर हुई स्वर्णगिरी पर्वत परिक्रमा

स्वर्णगिरी महाराज का किया दुग्धाभिषेक हुआ, महा आरती के साथ हुए प्रवचन

उज्जैन। श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा से पश्चिम दिशा में स्थित स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद ग्राम चरणमया चिरमिया में 10 जनवरी पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में श्री स्वर्णगिरी पर्वत परिक्रमा का भव्य आयोजन हुआ।
प्रातः 9 बजे स्वर्णगिरी महाराज का दुग्धाभिषेक हुआ। तत्पश्चात महा आरती एवं भागवताचार्य पंडित दिनेश शर्मा के प्रवचन हुए। तत्पश्चात परिक्रमा स्वर्णगिरी धाम चिरमिया से शुरू हुई जो वीर हनुमान मंदिर आक्याधांगा, श्री राम बालाजी धाम महू श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा होते हुए पुनः स्वर्णगिरी धाम ग्राम चिरमिया पहुंची। जहां महाआरती के पश्चात परिक्रमा का समापन हुआ।
मार्ग में जगह-जगह ग्रामीण भक्तजनों द्वारा श्रद्धालुओं और संतों का भव्य स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ दुर्गा शंकर पांचाल ने बताया कि परिक्रमा में भागवताचार्य जितेंद्र शर्मा खोरिया, स्वर्णागिरी पीठाधीश्वर महेंद्रगिरी महाराज, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बड़े भाई समाजसेवी नारायण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह पटेल, उज्जैन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र आंजना, स्वर्णगिरी एवं नारायणा धाम के मुख्य पुजारी प्रेम नारायण शर्मा तथा क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button