खेल-खिलाडी

पार्श्वनाथ ने जीता जेवायसीसी टूर्नामेंट 

10 वर्षों से जैन यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा 300 से भी अधिक युवा साथियों के साथ प्रतिवर्ष 2 टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं

उज्जैन। जेवायसीसी द्वारा क्रिकेट टूनामेंट आयोजित किया जिसमें पार्श्वनाथ ने जेवायसीसी टूर्नामेंट जीता।
सकल जैन समाज के युवा साथियों को क्रिकेट के माध्यम से एकता के सूत्र में बांधने हेतु पिछले 10 वर्षों से जैन यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा 300 से भी अधिक युवा साथियों के साथ प्रतिवर्ष 2 टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिसमें एक टूर्नामेंट दिन में आयोजित होता हैं तो एक रात्रिकालीन सत्र में आयोजित किया जाता है।12 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित इस दिन के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मैच पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड देवास रोड उज्जैन पर हुआ। जिसमें इस वर्ष चैंपियन पार्श्वनाथ इलेवन टीम और उपविजेता उज्जैन ट्रेल ब्लेजर की टीम रही। दोनों ही टीमों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।
जेवायसीसी कमेटी के धीरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करने के लिए सभी मैचों के विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मेन ऑफ द सिरीज आयुष मारू, बेस्ट बेस्टमैन अभिजीत बुडर, बेस्ट बॉलर जैनम ओरा रहें और भी कई पुरस्कार जेवाईसीसी के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि दिनेश जैन सुपर फार्मा, विनोद वरबोटा, अमित कावड़िया ने दिए। नरेश भण्डारी और स्नेहलता सौगानी ने टूर्नामेंट की सफलता की बधाई दी | साथ ही मई माह में सम्भावित आगामी रात्रिकालीन टूर्नामेंट की घोषणा भी की गयी जिसका मेघा ऑक्शन गोवा में सम्भावित हैं। संचालन शैलेन्द्र जैन ने किया। मैच की कमेंट्री गौरव सूर्या, रजत कोठारी ने तो अंपायर, स्कोरर विपिन कासलीवाल, शैलेन्द्र सरावगी, अंकुर गादिया, आशीष कासलीवाल, गौरव हरकावत् थे। संजय सूर्या, नितिन पगारिया, आशीष जैन अरिहंत, संजय सोनी द्वारा ग्राउंड व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का बखूबी निर्वाह किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times