पारिवारिक होली मिलन समारोह में किया पदाधिकारियों का सम्मान
म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गुलाल लगाकर होली खेली, प्रतियोगिताओं में विजेताओं को दिये पुरस्कार

उज्जैन। म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन शहर के सभी एमफी रजिस्टर डिस्ट्रीब्यूटर, परिवार सहित सम्मलित हुए। समारोह में सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली खेली वहीं बच्चों एवं कपल के लिए ढेर सारे गेम और लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया, विजेताओं को उपहार दिए गए।
कार्यक्रम स्थल पर प्रथम आने वाले 10 सदस्यों को विशेष पुरस्कार दिए गए। म्यूच्यूअल फण्ड की सभी बड़ी कंपनी निप्पोन, एचडीएफसी, एसबीई, बिरला, बंधन, एक्सिस, यूटीआई, महिंद्रा, सेमको, कोटक के प्रतिनिधि भी परिवार सहित सम्मलित हुए। संस्था द्वारा सभी कंपनी पदाधिकारियों का मालवी स्वागत परंपरा के अनुरूप मालवी पगड़ी एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। समारोह में उज्जैन म्यूच्यूअल फण्ड एसोसिशन के संरक्षक अभिलाष जैन, आशीष धारीवाल, अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पंड्या, सचिव वैभव बंसल, कोषाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तिवारी, सहसचिव विजय सोनी, विपुल जैन, यतीश बोहरा, हिमांशु शर्मा, अनुप श्रीवास्तव, प्रमोद जेथलिया, अंशुल पाटीदार अनिल दिसावल आदि परिवार सहित सम्मलित हुए।
संरक्षक अभिलाष जैन के अनुसार आज सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनीयों मे देश के सभी निवेशकों का कुल निवेश 70 लाख करोड़ से अधिक का है और डिस्ट्रीब्यूटर्स के सहयोग से उज्जैन मे म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री मे निवेशकों का निवेश लगभग 3.5 हजार करोड़ का हो गया है और मध्य प्रदेश मे 5 वे स्थान पर है। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इंदौर मे सेंट्रल इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा आयोजित निवेश मंत्रणा कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और कहा था कि मध्यप्रदेश मे भी सरकार द्वारा इस क्षेत्र मे इस प्रकार की योजना तैयार की जाएगी जिससे मध्य प्रदेश का सहयोग भी इस क्षेत्र मे पहुचे और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने मे सहयोग मिले। उक्त कार्यक्रम में देश की सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नें भाग लिया था। इस कार्यक्रम में उज्जैन म्यूच्यूअल फण्ड एसोसिएशन की अहम भूमिका रही, वर्तमान मे मार्केट के परिदृश्य को देखते हुए निवेशकों का रुझान म्यूच्यूअल फण्ड की और बढ़ता जा रहा है, इसलिए जल्द ही संस्था द्वारा निवेशकों के मार्गदर्शन के लिए बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।