KT खबर

पानी भरकर रख लें, नहीं आएंगे नल

28 दिसंबर को संपूर्ण शहर में नहीं होगा जलप्रदाय

उज्जैन। गंभीर राइजिंग मेन एवं तीन बत्ती चौराहा एमपीएस के पास संधारण कार्य होने से 28 दिसंबर को संपूर्ण शहर में जलप्रदाय नहीं होगा।
पीएचई कंट्रोल रूम द्वारा दी जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर शुक्रवार को गंभीर राइजिंग मेन पर एवं तीन बत्ती चौराहा एमपीएस के पास संधारण कार्य किया जायेगा जिस कारण गंभीर और गऊघाट पंप हाउस बंद रहेंगे। इस कारण 28 दिसंबर शनिवार को जल प्रदाय नही होगा। शहर के नागरिकगण 27 दिसंबर को पर्याप्त पानी संग्रह कर रख लें ताकि 28 दिसंबर को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

 

Related Articles

Back to top button