पाठशाला

पांच दिवसीय अन्तर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का समापन 

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, महाकाल की प्रतिमा भेंट कर सत्कार किया

उज्जैन। नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित अन्तर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत पांचवें दिन इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।
अतिथि के तौर पर दिलीप सिंह परमार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, डॉ प्रदीप लाखरे, अभिलाष म्हस्के उपस्थित रहे। अंतिम दिवस पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं महाकाल की प्रतिमा भेंट कर सत्कार किया गया। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए एवं भविष्य में बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आभार दारा सिंह चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंद्रप्रीत सिंह एवं संजय राज उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button