पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण भी आवश्यक – मधु गुप्ता
आनंद वाटिका में पौधारोपण, खरपतवार हटाने के साथ किया साफ सफ़ाई का कार्य

उज्जैन। श्री वल्लभ आनंद क्लब द्वारा निर्मित आनंद वाटिका में महिला सदस्यों द्वारा पौधारोपण, खरपतवार हटाने व साफ सफ़ाई का कार्य वृक्ष मित्र सेवा समिति के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की अतिथि डॉ जया मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जाना आवश्यक है ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। क्लब संस्थापक मधु गुप्ता द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण की आवश्यकता बताई गई। वृक्ष मित्र सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भातखंडे ने किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आनंद विभाग से जितेंद्र मालवीय, रंजना मालवीय, सुमन मेहता, डॉ रश्मि श्रीवास्तव वृक्ष मित्र समिति के प्रवीण सांठे व अन्य सदस्य उपस्थित थे।