पर्यटन सखियों ने विक्रम व्यापार मेले में लगाए ब्लॉक, बाटीक प्रिंट, हैंडिक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल
उज्जैन की पर्यटन सखियां बड़ा रही आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम

उज्जैन। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल तथा संस्था सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड द्वारा संचालित परियोजना ‘‘महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल’’ के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार हेतु निरंतर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी पर्यटन सखियों द्वारा विक्रम व्यापार मेले में ब्लॉक, बाटीक प्रिंट तथा हैंडिक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल लगाए गए है।
कार्ड संस्था से परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी दिनों में कुकिंग एंड बेकिंग तथा मेहंदी आर्टिस्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी पर्यटन सखियों द्वारा भी स्टॉल लगाएं जाएंगे। पिछले वर्ष भी इन सखियों ने स्टॉल लगाए थे तथा अच्छी आय अर्जित की थी। इस वर्ष भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता देकर इन सखियों ने अपनी मंजिल की ओर एक और कदम उठाया है और मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग द्वारा आगे भी पर्यटन सखियां इस तरह के आयोजन में भाग लेंगी और महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बनेंगी। परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर पर्यटन सखियों का मनोबल बढाने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।