राजनीति

पण्डितजी एक शिक्षाविद होने के साथ ही, प्रसिद्ध अधिवक्ता भी थे- मुकेश भाटी

शहर कांग्रेस कार्यालय में मनाया पं मदन मोहन मालवीयजी का जन्म दिवस

उज्जैन। भारत रत्न पण्डितजी का जन्म दिवस मनाते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है, पण्डितजी एक शिक्षाविद होने के साथ ही, प्रसिद्ध अधिवक्ता भी थे।
यह बात शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित भारत रत्न, महामना पण्डित मदन मोहन मालवीयजी के जन्म दिन समारोह में में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कही। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दारा सिंह राणा ने भी पंडीतजी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री अजय राठौर और अभिभाषक राजेश व्यास का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर नेता प्रति पक्ष रवि राय, राजेंद्र राठौर, वासु देव रावल, प्रकाश चोबे, सुनील जैन, चुन्नी लाल धैर्य, सोनीया ठाकुर, नीलम विश्वास, चंदू यादव, आलम लाला, ओम प्रकाश रामी, वरुण शर्मा, मनोज त्रिवेदी, तोफिक खान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button