पढ़ो पढ़ाओ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो के तहत 90 बच्चों को स्कॉलरशिप वितरित
वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी गरीब, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे तो इसका होना सार्थक है- डॉ. सनवर पटेल

उज्जैन। वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी गरीब, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे तो इसका होना सार्थक है। इन जायदाद से तालीम का उजाला फैले तो यह आने वाली पीढ़ियों तक रौशनी फैलाने वाली तहरीर कही जाएगी। मप्र वक्फ बोर्ड ने इसी मंशा के साथ वक्फ आमदनी का आधा हिस्सा जरूरतमंद बच्चों की तालीम पर खर्च करने की कवायद की है। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने यह बात कहीं। वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने उज्जैन जिले की वक्फ कमेटियों की ओर से मध्य प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड की शिक्षा नीति पढ़ो पढ़ाओ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो के तहत मदार गेट कम्यूनिटी हाल में स्कॉलरशिप वितरण किया। इस मौके पर डॉ पटेल ने उज्जैन जिले के बच्चों को मेरिट के आधार पर 90 बच्चों को स्कॉलरशिप वितरित की। इन सभी बच्चों को 10 – 10 हजार रुपए के चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में बतौर मेहमान ए खास शहर काज़ी खलीकुर्रेहमान, ओलेमा ए शहर उज्जैन और मेहमान ए खुसूसी मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने शिरकत कर स्टूडेंट्स की हौसला अफज़ाई की। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड मेंबर फैजान खान की अगुआई में हुए इस आयोजन में नूर फलक, परवेज खान, मुस्तकीम शेख, आवेश नागौरी, मुस्तकीम खान, नदीम खान, रईस खान ठेकेदार आदि मौजूद थे।
इनसे मिली राशि
स्कॉलरशिप की राशि अमजद खान (अध्यक्ष दरगाह मौलाना मौज), शारिक अनवर (अध्यक्ष जामा मस्जिद), फैजान खान (अध्यक्ष वक्फ मस्जिद एवं दरगाह मदार साहब), इलयास शेख (अध्यक्ष बड़ी मस्जिद मिल्कीपूरा), मुस्तकीम शेख (अध्यक्ष बड़ी कलंदरी मस्जिद), वाजिद खान (अध्यक्ष मस्जिद सारबान), कलीम सेठ (अध्यक्ष लाल मस्जिद), रफीक खान (अध्यक्ष चिमटे का बाड़ा) के सहयोग से एकत्र हुई।